बस्ती 10 फरवरी 2022 सू0वि0, विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रबुद्ध नागरिको को मशाल सौपा। इसके बाद मशाल जुलूस तहसील सदर, वीमार्ट, फौहारा चौराहा होते हुए साई मन्दिर गया।
#मतदाताजागरूकताकार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों को मशाल भेंट करते हुए अपील किया कि लोगों को मतदान के महत्व पर जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें।#YesBastiWillVote @ceoup @ECISVEEP pic.twitter.com/gkg9Zx8TPD
— DM BASTI (@dmbas_) February 10, 2022
इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, स्वीप आईकान डा. श्रेया, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, बीएसए जगदीश शुक्ला, डीआईओएस डीएस यादव, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, राजाशेर सिंह, सावित्री देवी, रामदुलार, राजेन्द्र कुमार, वशिष्ठदास, प्रदीप कुमार, पंडित सचिन मिश्र, डा. अनिल श्रीवास्तव, एवं अन्य धर्मगुरू उपस्थित रहें। जुलूस में स्काउट गाइड के कैडेट भी शामिल रहें।
———-
More Stories
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बीएसपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजाराम गौतम भाजपा में शामिल
DM Basti Smt Saumya Agarwal Praising Divang People for their contribution in election awareness
मतदाता जागरूकता प्रोग्राम बैठक डीएम सौम्या अग्रवाल स्विप आइकन डॉ. श्रेया और सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति द्वारा बस्ती